जरूरतमंद महिला को रोजगार सृजन के लिये दी सिलाई मशीन

( 7257 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 18 03:10

जरूरतमंद महिला को रोजगार सृजन के लिये दी सिलाई मशीन
उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी लेडीजसर्किल 125 ने एलसी अंतर्राष्ट्रीय प्रेसीडेंट सिरक्लर केनजा सबिही ने आरजेएसएस परियोजना के तहत रेखा नामक गरीब महिला को रोजगार सृजन के लिये सिलाईर् मशीन भेंट की।
सर्किल की चेयरपर्सन ७ाबनम तोबवाला ने बताया कि रेखा अपने एक व६ार् के बच्चें के साथ परीक्षा की तैयारी कर रही लेकिन अभावों में जिदंगी जीने वाली रेखा को आजीविका के लिये एक सिलाई मशीन की दरकार थी जिसे सर्किल ने पूरा किया। अन्तर्रा६ट्रीय अध्यक्ष ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की। इस अवसर पर केनजा ने सर्किल 125 द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो से अभिप्रेरित हो कर साढे ग्यारह जार रूप्यें की राश सेवा कार्यो के लिये दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.