८० बच्चे रिवर्स स्केटिग पर २८ को बनायगे विश्व रिकॉर्ड‘

( 6443 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 18 03:10

८० बच्चे रिवर्स स्केटिग पर २८ को बनायगे विश्व रिकॉर्ड‘

उदयपुर। साहिल स्केटिंग द्वारा एम स्क्वायर के साथ मिलकर षहर के ८० बच्चों के लिये अशोका ग्रीन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जोयगा। जिसमें ये बच्चें उलटी दिशा में स्केटिग कर एक विष्व रिकॉर्ड बनायेंगे।

स्केटिग कोच साहिल ने बताया कि ‘पावर ऑफ यूनिटी‘ थीम के साथ तीन घंटे लगातार रिवर्स स्केटिग कर उदयपुर,पाली, नाथद्वारा, जयपुर के लगभग ८० बच्चें अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करायेंगे व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इसकी दावेदारी की जायेगी। इस मौके पर राजस्थान फल्म लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी, अशोका ग्रीन से जय माधवानी,रणजी हॉकी ट्रेनर अजीत जैन,समाजसेवी सूर्यप्रकाश सुहालका,दीपक गोहरानी व अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.