पेसिफिक विज्ञानं महाविद्याल मे दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता आयोजन

( 3938 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 11:10

पेसिफिक विज्ञानं महाविद्याल मे दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय मे पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज के तत्वाधान मे दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया | आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप मे प्रो. आई.जे. सिंघवी (डीन पेसिफिक फार्मेसी कॉलेज ), विशिष्ट अतिथि श्री पियूष जावेरिया ( निदेशक पी.आई.टी. ) ,प्रो. गजेंद्र पुरोहित ( निदेशक पेसिफिक विज्ञानं महाविद्यालय ), डॉ. बी. के. चौधरी (खेल अधिकारी), श्री चंद्रेश सोनी (खेल निदेशक पसिफ़िक विश्वविद्यालय ) व डॉ. पारस टाक (खेल प्रभारी ) उपस्थित थे |

प्रो. गजेंद्र पुरोहित ( निदेशक पेसिफिक विज्ञानं महाविद्यालय ) ने जीवन मे खेल कूद के महत्व को समझाया उन्होंने यह भी बताया कि जीवन मे शारीरिक व मानसिक दोनों प्रकार के खेलो की बहुत उपयोगिता होती है | विशिष्ट अतिथि ने बताया की शतरंज एक ऐसा खेल है जिससे अपनी बुद्धिमता को बढ़ाया जा सकता है | इस प्रतियोगिता मे विभिन्न महाविद्यालयों से 12 टीम छात्रों की और 10 टीम छात्राओ की ने हिस्सा लिया | प्रतियोगिता के तीन चरण आज सम्पन्न हुए निर्णायक चरण कल किए जायेगा |

निर्णायक चरण में छात्राओ की श्रेणी में डोलची मेहता (पेसिफिक डेन्टल कॉलेज) विजेता रही, तन्वी जैन (पेसिफिक डेन्टल कॉलेज) प्रथम रनर अप व सरिता यादव (पी. आई. ऍम.) द्वितीय रनर अप रही | इसी क्रम में छात्र श्रेणी में दिवम आर्य (पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज) विजेता, चन्द्र प्रकाश कुमावत (पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज) प्रथम रनर अप व रणबहादुर सिंह (पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज) द्वितीय रनर अप रहे | इसी श्रंखला में टीम चैम्पियनशिप श्रेणी में पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज टीम विजेता, पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज टीम प्रथम रनर अप तथा पेसिफिक इंस्टिट्यूट आफ बिज़नेस स्टडीज द्वितीय रनर अप चुनी गई | प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. के. के. दवे व अतिथि प्रो. गजेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे जिन्होंने विजेता, प्रथम रनर उप व द्वितीय रनर अप रहे छात्र - छात्राओ को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया | उन्होंने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी तथा इसी प्रकार

जीवन में सदेव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.