प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभाएंः जोशी

( 2702 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 09:10

प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभाएंः जोशी बाडमेर। ’प्रतियोगिता से प्रतिभाएं निखरती है। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन उत्साह के साथ प्रस्तुतियां दी है। परिषद आगे भी इन बालक-बालिकाओं के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाएंगी, जिससे इनकी हौसला अफजाई हो सकें।‘
यह बात भारत विकास परिषद बाडमेर के प्रांतीय अध्यक्ष राम कुमार जोशी ने माहेश्वरी भवन में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में कही। इस मौके पर ओ.पी.चंडक ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि कम समय में अच्छी तैयारी प्रतिभागियों ने की है। निश्चित रूप से यह प्रतिभाएं आगे बढेगी। ताराचंद चौपडा ने सभी प्रतिभागियों व प्रतिभाओं का आभार जताया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने कहा कि प्रतिभाओं को आगे बढाना हम सब की जिम्मेदारी है, चाहे प्रतिभाएं किसी भी फिल्ड में आगे हो उनको प्रोत्साहन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले में इस बार अच्छे प्रतिशत से विद्यार्थी आगे रहे। साथ ही संगीत, खेलकूद आदि में भी जिले की प्रतिभाएं आगे है। कार्यक्रम संयोजक ओम जोशी ने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को संस्कार मिलते है। इन्हीं संस्कारों से राष्ट्र की उन्नति प्रगति होती है। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों की छह टीमों ने भाग लिया। सभी ने शानदार गीत गाकर एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों को प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार जोशी, अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता के हाथों पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन ओम जोशी ने किया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.