औद्योगिक उत्पादन की घटी रफ्तार

( 4217 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 08:10

औद्योगिक उत्पादन की घटी रफ्तार खनन क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट तथा पूंजीगत वस्तुओं के कमजोर प्रदर्शन से अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि धीमी पड़कर 4.3 फीसद रह गई। तीन महीने में आईआईपी में यह सबसे कम वृद्धि रही है। सीएसओ के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।सीएसओ के मुताबिक पिछले साल इसी महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 4.8 फीसद वृद्धि दर्ज की गई थी। खनन क्षेत्र का उत्पादन पिछले साल अगस्त में 9.3 फीसद बढ़ था जो इस साल अगस्त में 0.4 फीसद गिर गया। इसी तरह आलोच्य अवधि के दौरान पूंजीगत वस्तुओं की उत्पादन वृद्धि 7.3 फीसद से कम होकर पांच फीसद रह गई। अगस्त महीने में आईआईपी की वृद्धि मई के बाद सबसे कम रही है। मई में यह 3.9 फीसद रही थी उसके बाद जून में 6.8 फीसद और जुलाई में 6.5 फीसद दर्ज की गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.