तेल व गैस उत्पादन की समीक्षा की पीएम ने

( 2669 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 08:10

तेल व गैस उत्पादन की समीक्षा की  पीएम ने अंतरराष्टीय बाजार में कच्चे तेल के ऊंचे दाम और पेट्रोल, डीजल के चढ़ते दाम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और आयल इंडिया लिमिटेड (आयल) की तेल एवं गैस उत्पादन स्थिति की शुक्रवार को समीक्षा की।समीक्षा का मकसद इस बात का आकलन करना था कि देश के कच्चे तेल आयात में 10 फीसद कमी लाने के लक्ष्य को किस प्रकार हासिल किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि ओएनजीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शशि शंकर तथा आयल इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक उत्पल बोरा ने अपनी-अपनी कंपनियों के अगले पांच साल में तेल एवं गैस उत्पादन के बारे में जानकारी दी। बैठक में पेट्रोलियम मंत्री धम्रेन्द्र प्रधान और पेट्रोलियम सचिव एम एम कुट्टी भी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.