अमेरिका कर रहा भारत के प्रमुख फैसलों की समीक्षा

( 7399 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 08:10

अमेरिका कर रहा भारत के प्रमुख फैसलों की समीक्षा अमेरिका भारत के ईरान से चार नवम्बर के बाद तेल आयात जारी रखना और रूस से हवाई रक्षा पण्राली एस-400 खरीदना के फैसले का ‘‘बहुत ही सावधानीपूर्वक’ समीक्षा कर रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने यह बात कही। उसने कहा कि ये भारत के लिए ‘‘फायदेमंद नहीं’ रहेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2015 में बहुपक्षीय समझौते से हाथ खींचने के बाद से अमेरिका ईरान से सारा तेल आयात बंद करने की कोशिश कर रहा है। उसने अपने सभी सहयोगी देशों को चार नवम्बर तक ईरान से तेल आयात घटाकर शून्य करने को कहा है। भारत के ईरान से चार नवम्बर के बाद भी तेल खरीदना जारी रखने पर विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा कि यह भारत के लिए फायदमेंद नहीं होगा। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा, ईरान से तेल आयात करना जारी रखने वालों पर चार नवम्बर से प्रतिबंध प्रभावी होंगे। हम प्रतिबंधों को लेकर दुनिया भर के ईरान के कई भागीदारों और सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।’नोर्ट ने कहा कि उन देशों के लिए हमारी नीति बहुत स्पष्ट है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.