सोना 32,000 के पार

( 3318 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 08:10

सोना 32,000 के पार मजबूत नियंतण्र रुख के बीच त्योहारी मांग से स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 140 रपए उछल कर 32,120 रपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की लिवाली से चांदी भी 500 रपए चढ़कर 39,500 रपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बाजार सूत्रों मे कहा कि आगामी त्योहारी मांग को देखते हुए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली और नियंतण्र स्तर पर कीमती धातु में मजबूत रुख से भाव में तेजी रही।नियंतण्र स्तर पर न्यूयार्क में, बृहस्पतिवार को सोना बढ़कर 1,224.60 डालर प्रति औंस रहा जबकि चांदी चढ़कर 14.66 डालर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना क्रमश: 140-140 रपए बढ़कर 32,120 रपए और 31,970 रपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले दो दिन में सोना 330 रपए चढ़ा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.