रिहा हुए अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन, व्हाइट हाउस में होगी ट्रंप से मुलाकात

( 4734 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 08:10

रिहा हुए अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन, व्हाइट हाउस में होगी ट्रंप से मुलाकात इजमिर। तुर्की में दो साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद एक अदालत द्वारा रिहा गए अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन इस देश से रवाना हो गए हैं और व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप उनकी अगवानी करेंगे। ब्रूनसन इजमिर के एजियन शहर में अदनान मेंडेरेस हवाई अड्डा से शुक्रवार को अमेरिकी सैन्य विमान से जर्मनी में अमेरिकी रामस्टाइन हवाई ठिकाना के लिये रवाना हुए। वहां से वह अमेरिका के लिये अपनी यात्रा जारी रखेंगे। ब्रूनसन को हिरासत में लिये जाने से अमेरिका और तुर्की के संबंध काफी बिगड़ गए थे। ट्रंप ने पादरी को रिहा करने के लिये अमेरिका पर काफी दबाव डाला था।
उन्होंने कहा कि ब्रूनसन के अमेरिका पहुंचने के बाद वह उनकी अगवानी करेंगे। सिनसिनाटी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुभ समाचार। पादरी ब्रूनसन रवाना हो गए हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादा संभावना है कि वह शनिवार को ओवल ऑफिस में आ रहे हैं।’’ट्रंप प्रशासन ने ब्रूनसन को रिहा कराने के लिये तुर्की पर प्रशुल्क लगाया और दो मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाए। ब्रूनसन का मामला राष्ट्रपति के कंजरवेटिव ईसाई आधार के लिये एक मुद्दा बन गया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.