माइकल तूफान से मरने वालों की संख्या 16 हुई

( 2341 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 08:10

 माइकल तूफान से मरने वालों की संख्या 16 हुई मेक्सिको बीच । फ्लोरिडा शहर में आए तूफान माइकल के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर कम से कम 16 हो गई है। तलाश एवं बचाव अभियान दल मलबों को हटाकर जीवित बचे लोगों और शवों को ढूंढने का काम जारी रखे हुये है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फ्लोरिडा शहर के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया, ‘‘मेक्सिको बीच तबाह हो गया है।’’
इस शहर में बुधवार को कैटेगरी 4 का तूफान माइकल आया था। मेक्सिको की खाड़ी में स्थित 1,000 लोगों की आबादी वाले शहर का दौरा करने के बाद स्कॉट ने बताया, ‘‘ऐसा लगा जैसे बम विस्फोट हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है जैसे यह युद्ध क्षेत्र है।’’ बचाव दल ने शुक्रवार को मलबों के नीचे दबे पीड़ितों की तलाश के काम में खोजी कुत्तों की मदद ली।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.