यूथ ओलंपिक में मनु भाकर को दूसरा रजत

( 4106 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 07:10

यूथ ओलंपिक में मनु भाकर को  दूसरा रजत ब्यूनस आयर्स । युवा निशानेबाज मनु भाकर शुक्रवार को रजत पदक जीतने के बाद युवा ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गयी जबकि पुरु ष हाकी टीम ने पोलैंड पर 4-2 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मनु से पहले जूडोका ताबाबी देवी ने युवा ओलंपिक में दो पदक जीते थे। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में ताजिकिस्तान के बेहजान फायेजुलाएव के साथ खेलते हुए रजत पदक हासिल किया। उनकी जोड़ी स्वर्ण पदक के मैच में जर्मनी के वानेसा सीगर और बुल्गारिया के किरिल किरोव से 3-10 से हार गयी। भारत ने इस तरह निशानेबाजी अभियान दो स्वर्ण और तीन रजत पदक से समाप्त किया। भारतीय दल ने अभी तक आठ पदक जीत लिये हैं जिसमें से पांच निशानेबाजी से आये हैं। मनु और सौरभ चौधरी ने पुरु ष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.