वेदपीठ पर मां पिताम्बरा बगलामुखी के अनुष्ठान जारी

( 7552 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 06:10

वेदपीठ पर मां पिताम्बरा बगलामुखी के अनुष्ठान जारी निम्बाहेडा। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर लगातार १२वें वर्ष शारदीय नवरात्रि में विधिवत् घट स्थापना के साथ मां पिताम्बरा बगलामुखी शतचण्डी के अनुष्ठान किये जा रहे है जिसके तहत बीज त्रयात्मक दुर्गा सतसती पाठ के साथ सवा लाख बगला गायत्री के जाप वेदपीठ के आचार्यो, बटुको एवं कल्याण भक्तों द्वारा किये जा रहे है। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि मां पिताम्बरा की आराधना रात्रि में किये जाने का प्रावधान होने से ऋषि भवन को पिताम्बर स्वरूप देकर बगलामुखी की भव्य प्रतिमा स्थापित करने के साथ अनुष्ठान में भाग लेने वाले लोग भी पीले कपडे पहनते हुए संपूर्ण नवरात्रि के दौरान पीत भोजन करते हुए अनुष्ठान में भागीदारी निभा रहे है। उन्होनें बताया कि आश्विन शुक्ला नवमी को शतचण्डी दशवांश हवन किया जायेगा। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन वेदपीठ पर विराजित ठाकुर श्री कल्लाजी सहित पंचदेवों का प्रतिदिन नित नया मनभावन श्रृंगार और मां पिताम्बरा की आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.