बिना टिकट यात्रा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही

( 8453 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 06:10

बिना टिकट यात्रा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही सितम्बर माह में ७२ हजार से अधिक बिना टिकट यात्रा करने वालो से २.७२ करोड रूपये का जुर्माना किया गया
उत्तर पश्चिम रेलवे पर बिना टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है, जिससे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित किया जा सके और यात्रियों को टिकट होकर ही यात्रा करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे पर सितम्बर माह में ७२,१७६ व्यक्तियों को बिना टिकट यात्रा करते हुये पकडकर २.७२ करोड समय का जुर्माना वसूल किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर सितम्बर माह में विशेष अभियान चलाकर बिना टिकट यात्रा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। सितम्बर माह में इस रेलवे पर ७२,१७६ मामलों में बिना टिकट यात्रा करने पर २.७२ करोड रूपये की टिकट चैकिंग आय प्राप्त की गई, जो कि गत वर्ष की इसी अवधि के २.०२ करोड की तुलना में ३४.७ प्रतिशत अधिक है। टिकट चैकिंग से प्राप्त आय में अजमेर मण्डल पर ६२.७० करोड, बीकानेर
मण्डल पर ५२.३३ करोड, जयपुर मण्डल पर ११३.१५ करोड तथा जोधपुर मण्डल पर ४४.५४ करोड रूपये प्राप्त किये है।
आगामी पूजा/दीपावली पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार रहता है तथा रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते जिससे लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर अनुबंध लगाया जा सकें। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.