नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

( 5947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 06:10

नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित   रेलवे प्रशासन द्वारा मुगलसराय मण्डल के डेहरी आन सोन स्टेशन पर नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाऐं निम्नानुसार प्रभावित होगी ः-
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या १८६३१, रॉची-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक २५.१०.१८ को रद्द होगी।
गाडी संख्या १८६३२, अजमेर-रॉची एक्सप्रेस दिनांक २७.१०.१८ को रद्द होगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
गाडी संख्या १२९८७, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस जो दिनांक २३.१०.१८ से
२९.१०.१८ तक सियालदाह से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना-दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होकर संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या १२९८८, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस जो दिनांक २३.१०.१८ से २९.१०.१८ तक अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया दीनदयाल उपाध्याय-पटना-झाझा स्टेशन होकर संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या १२३७१, हावडा-जैसलमेर एक्सप्रेस जो दिनांक २९.१०.१८ को हावडा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा-पटना- दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन स्टेशन होकर संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या १२३७२, जैसलमेर-हावडा एक्सप्रेस जो दिनांक २५.१०.१८ को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया दीनदयाल उपाध्याय-पटना-झाझा स्टेशन होकर संचालित की जायेगी।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.