मतदाताओं की शंका को दूर करेगा वीवी पैट मशीन

( 16315 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 05:10

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में जारी है वीवीपीएटी का प्रदर्शन

मतदाताओं की शंका को दूर करेगा वीवी पैट मशीन जैसलमेर । वोट डालने के बाद उसकी सत्यता को लेकर मतदाता के मन में शंका उत्पन्न होने लगी है कि कहीं उसका वोट गलत चुनाव चिह्न पर तो नहीं चला गया । इस शंका के समाधान और मतदाता के सुनिश्चित होने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा एक नई सुविधा दी जाएगी । इसी कड़ी में जैसलमेर में पहली बार वीवीपीएटी (वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) प्रणाली का प्रदर्शन किया जा रहा है । जिले के स्वतंत्र पत्रकार आनन्द एम.वासु ने इस प्रणाली का डेमो प्रयोग कर यह सुनिश्चित किया कि उनके द्वारा दिया गया वोट सही है और उन्हें किसी प्रकार की शंका उत्पन्न नहीं हुई, बल्कि इस वीवीपीएटी उपकरण से उनकी संतुष्टि हुई । कार्यक्रम प्रभारी अनुसार अब तक करीब 3000 लोगों ने इसका प्रयोग कर अपना मत सही चिन्ह पर पड़ने से संतुष्ट हुए हैं ।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों को नई ईवीएम वीवीपीएटी मशीन के बारे में जानकारी दी जा रही है । जिसके तहत मतदाता वोट देने के बाद स्वयं देख सकेंगे कि किस प्रत्याशी को आपका वोट गया । जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से मतदाता वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेलर मशीन का डेमो दिखाया जा रहा है । कलेक्ट्री में आने वाले लोगों को सैद्धांतिक, प्रायोगिक रूप से नई मशीन के बारे में जानकारी दी जा रही है ।

वीवीपीएटी मशीन क्या है ?

वोटर वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) मतपत्र रहित मतदान प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं को फीडबैक देने का एक तरीका है । इसका प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की स्पष्टता के लिए किया जाता है । इससे मतदाता को यह पता चल सकता है कि वोट उसकी इच्छा से पड़ा है या नहीं । इससे वोट में हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं रहती ।

यह क्या करती है ?

वीवीपीएटी के साथ प्रिंटर की तरह का एक उपकरण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़ा होता है । जैसे ही वोटर अपना वोट कास्ट करेगा वह पारदर्शी विंडो जो कि वीवीपैट मशीन में लगी है, उससे वह 7 सेकंड तक देख सकेगा कि उसने किस अभ्यर्थी, किस चुनाव चिन्ह व किस क्रम में अपना मत दिया है । 7 सेकंड के बाद उक्त स्लिप ऑटोमैटिक कटकर मशीन के एक सीलबंद ड्राप बॉक्स में गिर जाएगी । यह उपकरण वोट डाले जाने की पुष्टि करता है और इससे मतदाता ब्योरों की पुष्टि कर सकता है ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.