चुनाव : जातिगत राजनीति में योग्य उम्मीदवार कहीं भी गिनती में नहीं

( 8967 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 18 02:10

विधायक का चुनाव : जातिगत राजनीति में योग्य उम्मीदवार कहीं भी गिनती में नहीं

 चुनाव : जातिगत राजनीति में योग्य उम्मीदवार कहीं भी गिनती में नहीं

जैसलमेर । जिले में विधायक के लिए योग्य तो बहुत है लेकिन, उनके पास वोट नहीं है । राजपूत या मुसलमान के अलावा अन्य किसी समुदाय से विधायक के लिए न कोई चर्चा, न प्रयास, न ही पहल क्यों नहीं ? प्रश्न उपजा कि, इन दो समुदाय के अलावा क्या कोई योग्य नहीं है ? उत्तर आया कि, योग्य तो है लेकिन निश्चित रूप से उनके पास वोट नहीं है ।



दो अपवादों, मुल्तानाराम बारूपाल व गोवर्धनदास कल्ला को छोड़कर जैसलमेर में राजपूत और मुसलमान के अलावा कोई अन्य विधायक नहीं बना है । भविष्य में यह संभावनाएं बिल्कुल ही नहीं दिखाई देती । कहना गलत नहीं होगा कि इन दोनों को ही विधायक बनाने में फकीर परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है । अन्य समुदाय के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.