
के डी अब्बासी/कोटा भारत विकास परिषद कोटा द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आयोजित डांडिया महोत्सव 2018 के प्रथम दिन इलेक्ट्रॉनिक कंपलेक्स स्थित गंभीर वाटिका में शाखा के सदस्यों में शहरवासियों के कदम डांडिया की खनक के साथ थिरकते रहे
आयोजन समिति के सदस्य किशन पाठक एवं डॉ अखिल अग्रवाल ने बताया की डांडिया महोत्सव 2018 की शुरुआत मुख्य अतिथिकोटा शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की अध्यक्षता पीके जैन राष्ट्रीय संस्कार प्रमुख भारत विकास परिषद ने की डांडिया कार्यक्रम में गुजराती गरबो की धूम एवं राजस्थानी एवं बॉलीवुड संगीत पर युवक-युवतियों महिलाओं के कदम थिरकने लगे और डांडिया की खनक के साथ सभी ने आर्केस्ट्रा डीजे साउंड सिस्टम के साथ पुरुष एवं महिला परंपरागत राजस्थानी और गुजराती वेशभूषा में डांडिया के कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में शामिल हुई सदस्यों को विभिन्न वर्गों में पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें बेस्ट कपल बेस्ट डांस बेस्ट पोशाक सहित कई वर्गों में सदस्यों को पुरस्कृत किया गया भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया डांडिया महोत्सव 2018 भारत विकास परिषद कोटा महानगर की 5 शाखाओं द्वारा किया जा रहा है जिसने शाखाओं के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद चिकित्सालय के अध्यक्ष अरविंद गोयल धर्म चंद जैन आशीष विजय हरिओम विजय शिव कुमार आदित्य नाथ झा दर्पण खंडेलवाल संजय विजयवर्गीय डॉक्टर अरविंद शर्मा , सुधीर सक्सेना अमन जैन अनुज सिंघवी रवी प्रकाश विजय लहरी शंकर गौतम सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे
साभार :
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.