बीमारियों से बचाव के लिये सतर्क रहे

( 2324 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 18 05:10

बीमारियों से बचाव के लिये सतर्क रहे  चित्तौडगढ । मौसमी बिमारीयो (डेगु/चिकिनगुनिया/मलेरिया/स्क्रब टायॅफस) की रोकथाम/बचाव/उपचार एंव नियंत्रण हेतु मुख्य सचिव महोदय, अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदया चिकित्सा, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण एंव पशु पालन विभाग द्वारा जिला कलक्टर महोदय एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी की संयुक्त विडियो कान्फ्रेसिंग की गई।
डी.बी. गुप्ता, मुख्य सचिव महोदय राजस्थान सरकार ने डेंगू, स्वाईन फ्लू, स्क्रब टायॅफस रोग के नियंत्रण हेतु नगर परिषद्, चिकित्सा एंव स्वास्थ्य, पशुपालन, पंचायती राज विभाग में अर्न्तविभागीय समन्वय एंव सामन्जस्य हेतु जिला कलक्टर का निर्देश प्रदान किये। उन्होने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी भी मौसमी बिमारीयो की स्थिति की समीक्षा करे। पोजेटिव केस पाये जाने पर घर-घर सर्वे एंव एन्टी लार्वल गतिविधियो का क्रोस वेरिफिकेशन खण्ड एंव जिला प्रशासन के द्वारा किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने अवगत कराया कि उपखण्ड अधिकारी अधिनस्थ कार्यक्षैत्र में भ्रमण के दौरान कूलरो, टंकीयो में लार्वा पाये जाने पर पूर्व में नोटिस जारी कर पेनल्टी (फाईन) लगाया जाना सुनिश्चित करे।
डॉ वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदया चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि कोटा,भरतपुर,जयपुर,उदयपुर में स्क्रब टायॅफस एंव डेगू रोगियो की अधिकता है, अतः इन जिलो के जिला कलक्टर्स को विशेष सतर्कता एंव सावचेती बरतने एंव रोकथाम की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। मौसमी बिमारीयो की समीक्षा प्रत्येक सोमवार को खण्ड एंव जिला स्तर पर अनिवार्यतः आयोजित की जावे। उन्होने बताया कि गर्भवती महिलाओ एंव बुर्जग तथा बच्चो का विशेष ध्यान देने पर बल दिया। जीका वायरस की रोकथाम/बचाव/उपचार/नियंत्रण हेतु प्रस्तुतिकरण कर आवश्यक जानकारी दी गई उन्होने बताया कि जीका वायरस के सेम्पल की जांच सुविधा बीकानेर, उदयपुर,जोधपुर,जयपुर एंव झालावाड मेडिकल कालेज में उपलब्ध है।
उन्होने मौसमी बिमारीयो के चलते समस्त चिकित्सा अधिकारीयो एंव पैरामेडिकल स्टॉफ के अवकाश पर पाबन्दी लगा दी है, अतिविशेष परिस्थितियो में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधिकारी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर के ही अवकाश स्वीकृत किये जावे। शिशु मृत्यू दर कम करने हेतु मिशन इन्द्रधनुष एंव डिप्थीरिया के प्रथम एंव द्वितिय खुराक के आवंटित लक्ष्यानुसार उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिये।
अशोक सम्पत राम, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार ने संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि वे स्क्रब टायॅफस रोगी के पोजेटिव पाये जाने पर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त विजिट सुनिश्चित करे।
नवीन जैन, मिशन निदेशक ने बताया कि मौसमी बिमारीयो हेतु पीएचएन एंव आरबीएसके टीमो को भी राज्य स्तर से आमुखीकृत किया जा रहा है, उन्होने बताया कि खण्ड कार्यक्रम प्रबंधको द्वारा भी एन्टी मलेरियल गतिविधियो का सुपर विजन सुनिश्चित करे। संस्था प्रधानो द्वारा भी विद्यालयो पान की टंकीयो की साफ सफाई सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये।
स्वच्छता अपनाये, स्वस्थ जीवन पाये।
मच्छरो रूपी दानवो का वध कर नवरात्री मनाये।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.