अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन

( 10773 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Oct, 18 04:10

अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार गाडी संख्या ०९६२१/०९६२२, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है। इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०१ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, ०९ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०४ साधारण श्रेणी तथा ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल १९डिब्बें होगें, पूर्व में इस रेलसेवा में ०१ सैकण्ड एसी, ०२ थर्ड एसी, ०९ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०४ साधारण श्रेणी तथा ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल १८डिब्बें थे।
०९६२१/०९६२२, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक किराया स्पेशलः
गाडी संख्या ०९६२१, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक १४.१०.१८ से ११.११.१८ (०५ ट्रिप) तक अजमेर से प्रत्येक रविवार को ०६.३५ बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को ०४.४५ बजे बान्द्रा टर्मिनस पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९६२२, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक १५.१०.१८ से १२.११.१८ (०५ ट्रिप) तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को ०६.१५ बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार ०४.१० बजे अजमेर पहचेगी।
किराया स्पेशल रेल सेवा की समय सारणी निम्नानुसार हैः-
०९६२१, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस किराया स्पेशल
स्टेशन
०९६२२, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर
किराया स्पेशल

आगमन
प्रस्थान

आगमन
प्रस्थान

--
०६.३५
(रवि)
अजमेर
०४.१० (मंगल)
-

०७.०२
०७.०४
किशनगढ
०३.१२
०३.१४

०९.००
०९.१५
जयपुर
०१.४५
०१.५५

०९.२५
०९.२८
दुर्गापुरा
०१.०५
०१.०८

११.३०
११.४५
सवाईमाधोपुर
२३.२०
२३.४०

१३.००
१३.१०
कोटा
२१.००
२१.१०

१४.२५
१४.२७
भवानी मण्डी
१८.४५
१८.४७

१७.१५
१७.२५
रतलाम
१६.००
१६.१०

२०.५५
२१.०५
वडोदरा
१२.०५
१२.१५

२३.०५
२३.१०
सूरत
१०.१५
१०.१८

०३.५५
०३.५८
बोरीवली
०६.४७
०६.५०

०४.४५
(सोम)
......
बान्द्रा टर्मिनस
......
०६.१५
(सोम)



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.