राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया

( 5176 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 18 11:10

राजस्थान की 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया
उदयपुर राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी इसकी घोषणा गुरुवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ दशरथ हिनुनिया ने उदयपुर में की उन्होंने कहाँ की हमारी पार्टी संविधान, संविधानवाद मानव अधिकार अम्बेडकरिज्म और अनेक अंग्गों मग्गों पर आधारित संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को बढ़ावा देने वाली और उसमें विश्वास करने वाली राजनीतिक पार्टी है इसलिए राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी बढ़-चढ़कर भाग लेगी और अपने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टी ने बिना सत्ता में रहते हुए भी SC/ ST सब प्लान में पिछले 2 साल में 40000 करोड अल्पसंख्यक प्लान में 3000 करोड़ भटके विमुक्त ओं को 712 करोड़ बजट में से दिलवाए हैं पार्टी ने SC, ST एंटरप्रेन्योरशिप विकास हेतु 50000 का मुद्रा लोन दिलाने की बात रखी जिसे पहली बार 10000 करोड़ मुद्रा लोन 2018 में दिया गया। टैक्स में कारपोरेट को दी जाने वाली छूट को बंद करने का प्रावधान किया इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया राजस्थान की सभी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर पार्टी के संभाग प्रभारी पार्टी के सचिव एवं एडवोकेट, प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार,एडवोकेट पूर्ण चंद वर्मा जयपुर जिलाध्यक्ष राजू लाल बेरवा उदयपुर संभाग के प्रभारी संपत लाल राव एवं अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात रखी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.