मंदी की आहट ने बढ़ा दीं अमेरिका की चिंताएं

( 6369 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 18 07:10

मंदी की आहट ने बढ़ा दीं अमेरिका की चिंताएं वाशिंगटन । दुनिया में एक और मंदी की आहट ने अमेरिका की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यदि गंभीर मंदी की स्थिति पैदा होती है तो अमेरिका में 5000 अरब डालर की सार्वजनिक संपदा डूब जाएगी।अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने यह चेतावनी दी है। आईएमएफ ने कहा कि मंदी से अमेरिका को मात्र कर्ज और घाटा बढ़ने से कहीं अधिक नुकसान होगा।आईएमएफ की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर की कई सरकारों के समक्ष इसी तरह का खतरा है। इसके बावजूद सरकारें स्पष्ट तौर पर अपनी संपदा या नेटवर्थ के बारे में खुलासा नहीं करती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे नीति निर्माताओं को कुछ जानकारी नहीं हो पाती जबकि वे इस तरह की सूचना का इस्तेमाल कर आर्थिक जोखिमों को टालने में मदद कर सकते हैं।आईएमएफ इसी सप्ताह इंडोनेशिया में विश्व बैंक के साथ सालाना बैठकों का आयोजन कर रहा है। आईएमएफ ने सोमवार को नियंतण्र सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के परिदृश्य को घटाया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.