चीनी जासूस को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया

( 12112 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 18 06:10

चीनी जासूस को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया वॉशिंगटन। एक चीनी खुफिया अधिकारी को गिरफ्तार करके उसपर आर्थिक जासूसी के लिए षड्यंत्र रचने और जासूसी का प्रयास करने और अमेरिका की विभिन्न उड्डयन और एयरोस्पेस कंपनियों के व्यापार से जुड़ी गोपनीय जानकारी चुराने का आरोप लगाया गया है। अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। चीन के स्टेट सुरक्षा मंत्रालय (एमएसएस) के अधिकारी यानजुन शू उर्फ कु हुई उर्फ झांग हुई को मंगलवार को अमेरिका लाया गया और बुधवार को उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों को सार्वजनिक किया गया।
शू को एक अप्रैल को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था। उसपर षड्यंत्र रचने और जासूसी का प्रयास करने तथा व्यापार से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं चुराने के चार आरोप हैं।एमएसएस के पास जिआंगसु स्टेट सुरक्षा विभाग के छठवें ब्यूरो में शू एक उप संभागीय निदेशक है। एमएसएस चीन की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी है। काउन्टर इंटेलिजेंस, विदेशों में जासूसी और राजनीतिक सुरक्षा उसके दायरे में आती है।चीन में एमएसएस को घरेलू और विदेशी दोनों तरह की जासूसी करने का अधिकार प्राप्त है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.