संस्कृति रत्न अलंकरण समर्पण समारोह

( 3881 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 18 05:10

’’ भारतीय मध्यकालीन संत परम्परा और वह काल ‘‘ विषयक पर होगा व्याख्यान

 संस्कृति रत्न अलंकरण समर्पण समारोह  उदयपुर | जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डिम्ड टू बी विश्वविद्यालय द्वारा गुरूवार को प्रातः ११ बजे प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एण्ड आईटी विभाग के सभागार में ’’ भारतीय मध्यकालीन संत परम्परा और वह काल ‘‘ विषयक पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जायेगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल को ’’मनीषी पण्डित जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न अलंकरण २०१८‘‘ से नवाजा जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. हरीसिंह गैर विवि सागर मध्यप्रदेश के कुलाधिपति प्रो. बलवंत शांतिलाल जॉनी, विशिष्ठ अतिथि डॉ. हरिसिंह गौर विवि सागर मध्यप्रदेश के कुलपति प्रो. राघवेन्द्र पी तिवारी, विशिष्ठ अतिथि स्टडी अब्रॉड प्रोग्राम गुजरात विवि के निदेशक डॉ. नीरजा गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि केन्द्री हिन्दी संस्थान आगरा के निदेशक प्रो. नन्द किशोर पांडेय, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रामस्वरूप महाराज, कुल प्रमुख बी.एल. गुर्जर होगे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे। उन्होने बताय कि इससे पूर्व जोधपुर के महाराजा गजसिंह, दिल्ली विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री, राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक डॉ. गुलाब कोठारी को संस्कृति रत्न अलंकरण समर्पण समारोह से नवाजा जा चुका है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.