नि: शुल्क योग चिकित्सा शिविर समापन

( 2729 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 18 04:10

नि: शुल्क योग चिकित्सा शिविर समापन पतंजलि योग पीठ हरिद्वार एवं गायत्री नव चेतना केंद्र जावर माइंस के संयुक्त तत्वावधान में जावर माइंस के सामुदायिक भवन में पांच दिवसीय नि :शुल्क योग शिविर का समापन आज गायत्री हवन के साथ सम्पान्नप हुआ । शिविर के समापन सत्र में मुख्य अतिथि लालूराम मीणा महामंत्री जावर माइंस मजदूर संघ एवं गायत्री नव चेतना केंद्र के परिजन श्रीमान घनश्याम जी, लक्ष्मी नारायण जी ,प्रभु लाल जी एवं श्रीमती गायत्री भट्ट थे। शिविर में जिला योग प्रचारिका श्रीमती अनीता पालीवाल द्वारा रोगानुसार योगाभ्यास पांच दिनों तक साधकों को करवाया गया साथ ही सांयकालिन आरोग्यव सभा एवं बाल संस्कापर शिविर में भी लोगों ने खासा उत्सांह दिखाया । योग शिविर में लगभग 500 साधकों ने योग सीखा । पांच दिवसीय योग शिविर में आगामी दिनों में प्रतिदिन सांय कालीन योग आरोग्य सभा, विद्यालय शिविर, स्वच्छता अभियान, व्यसन मुक्त रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
शिविर संयोजक पतंजलि के संगठन प्रभारी गिरिराज पालीवाल ने बताया कि शिविर का समापन के साथ ही यहा नियमित योग कक्षा स्थापित की गयी।
जहां प्रतिदिन विक्रम सिसोदिया एवं मानमती कन्यासल योग सेवा देंगे। योग शिक्षक नरेश चंद्र पालीवाल, अशोक कनेरिया, गिरिराज पालीवाल, डॉ. प्रीती सुमेरिया, विनोद कुमार रेगर आदि मौजूद थे ।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.