अग्रसेन जयंती पर अग्रसन महाराज ने किया नगर भ्रमण

( 18376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 18 04:10

कुलदेवी माँ लक्ष्मी ने अग्रसेन महाराज संग भ्रमण कर दिया आशीर्वाद

अग्रसेन जयंती पर अग्रसन महाराज ने किया नगर भ्रमण उदयपुर | सकल अग्रवाल समाज उदयपुर के हजारों अग्रबन्धुओं द्वारा बुधवार को महाराजा अग्रसेन की 5142वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। जयन्ती के मुख्य समारोह में श्री प्रवासी अग्रवाल समाज समिति, श्री अग्रवाल वैष्णव समाज, श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत, श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत, श्री धानमण्डी अग्रवाल समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति, उदयपुर के बैनर तले अग्र जयंती राजस्थान महिला विद्यालय में प्रातः 7.30 बजे से दोपहर तक चार चरणों में सम्पन्न हुई।

प्रवक्ता नारायण अग्रवाल के अनुसार शोभायात्रा में सबसे आगे कई वाहनधारी युवा रैली रूप में थे, उनके पीछे पैतीस से अधिक स्केट सवार बालक-बालिकाएॅं स्केटिंग करते चल रहे थे। उनके पीछे हाथी, पाॅच अश्वारोही पाॅंच पंचायतों की अग्र पताका लिये थे। अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बच्चे बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, पानी बचाओं, पेड़ बचाओं, पेड़ लगाओं, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत जैसे पचासों संदेश पट्टिकाएं लिये चल रहे थे। श्री जैन अग्रवाल बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं केप्टन दक्षता साहू के निर्देशन एवं हाथों की छड़ी की भावभंगिमाओं के इशारों से बैण्ड की सुमधुर स्वरलहरिया बिखेरते नृत्य करते चल रहे थे। वही अन्य छात्र संदेश परख पट्टिकाएं एवं नारे लगाते हुए चल रहे थे। इनके पीछे द्वितीय बैण्ड अग्र गुणगान, स्तुती, भजन करते समाज की सैकड़ों महिलाओं की अगुवाई कर रहा था और अपनी गायकी के जादू से युवतियों एवं महिलाओं को पारम्परिक घूमर नृत्य करने हेतु प्रेरित कर रहा था इसके ठीक पीछे अग्रसेन व उनके अठारह पुत्रों के भव्य दरबार की जीवंत झांकी कई बग्गियों में सवार थी। लक्ष्मीनारायण मंदिर से अग्र समाज कुल देवी माँ लक्ष्मीनारायण स्वरूप् में शोभायात्रा में शामिल होकर नगर भ्रमण कर पुनः मंदिर में वीराजमान हुऐं।

अनेक बग्गियों में बालक-बालिकाएं, युवक-युवतियां शिव पार्वती कुलदेवी, लक्ष्मी जी, अग्रसेन महाराज-महारानी, माधवी का स्वरूप धरे जुलुस मंे रोमांचकता पैदा कर शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे, पीछे व बीच में कई वाहनों में शीतल जल की व्यवस्था की गयी।

रमा मित्तल, लीना अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, अंजना अग्रवाल की देखरेख में समाज की सैकड़ों महिलाएं युवतियां केशरियां परीधान में सज्जीत हो सीर पर रंग बिरंगे कलश लिये शोभा बढ़ा रही थी। उसके पीछे कई छत्रधारी युवकों का लवाजमा चल रहा था। पुरूषों की अगुवाई करता तीसरा बैण्ड एवं हाई पांवर स्पीकर आॅर्केस्ट्रा की मधुर धुनों पर अग्रसेन गीत भजन गुणगान करते हुये समाज के सैकड़ों युवक, प्रौढ़, बाल-गोपाल के हजुम को नाचने गाने झुमने ठूमके लगाने पर मजबुर कर रहा था।

प्रथम चरण में प्रातः शुभ वेला में अग्रसेन जयन्ती का शुभारम्भ हवन पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ समाज के सैकड़ों जोड़ों ने हवन में आहूतियां पदरा देश-समाज की खुशहाली की कामना की। पूर्णाहूती पश्चात् महाराज अग्रसेन जी की तस्वीर पर माल्र्यापण दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रगान, अग्रगान, अग्रस्तुती एवं महाआरती की गयी ध्वजारोहण की रस्म डूंगरपुर महापोर के.के. गुप्ता, मुख्यजयंती संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल, स्वागत समिति एवं सभी समाज के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, रामचन्द्र अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, पश्चिमी राजस्थान सम्मेलन के प्रभारी आर.पी. गुप्ता, प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, उपमुख्य संयोजक संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र बंसल, पांचों पंचायतों के महासचिव शिवप्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, जगदीश भण्डारी, राजेश अग्रवाल, शोभायात्रा संयोजक सी.पी. बंसल, मिडिया प्रभारी नारायण अग्रवाल, संयोजक राकेश गर्ग, संजय सिंघल, नागरमल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, गजेन्द्र अग्रवाल, अशोक सिंघल, मुकेश अग्रवाल के सानिध्य में किया गया। इन्ही सदस्यों द्वारा सामूहिक हरी झण्डी दिखा शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् द्वितीय चरण में हाथी सहित सभी सवारियों की सवारी हेतु बोली लगायी गयी सर्वोच्च हाथी की बोली के.के. गुप्ता के नाम पर छुटी। समाज जनों ने उनका सम्मान कर उन्हे हाथी पर वीराजमान कराया।

प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने यह भी बताया कि शोभायात्रा आर.एम.वी. से प्रारम्भ हो सूरजपोल, झीणीरेत, धानमण्डी, बापू बाजार होते हुय पुनः आर.एम.वी. पहूंची। पूरे मार्ग में सैकड़ों स्वागत द्वार एवं जगह-जगह समाजजन द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। होटल मुकुन्द विलास, हरियाली रेस्टोरेन्ट एवं मातुलकृपा परिवार ने जाते वक्त आईस्क्रीम एवं पुनः आगमन पर शीतल जल एवं जलजीरा वितरित किया। श्री अग्रवाल वैष्णव पंचायत एवं अग्र विजय सभा द्वारा सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन एवं लक्ष्मीनारायण मंदिर के बाहर महालक्ष्मी एवं अग्रसेन जी की आरती कर समाज जनों को फलाहारी वितरित कर स्वागत किया। श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत के भवन एवं बालमंदिर स्कूल के बाहर अग्रसेन जी की आरती कर समाजजनों के लिये कुल्फी की व्यवस्था की गयी। सन्देरी परिवार की ओर से लखारा चैक पर एप्पल जूस की व्यवस्था की गयी। जगदीश अग्रवाल हिन्दुस्तान सेनेट्री एवं सेरेमिक द्वारा देहलीगेट चैराहे पर अग्रसेन जी की आरती कर नुक्ती प्रसाद वितरित किया गया।

तीसरे चरण में शोभायात्रा आर.एम.वी. ग्राउण्ड में सम्मान समारोह में तब्दील हो गयी। जहां पर भव्य मंच पर कुसुम मेड़तियां, रश्मि गोयल, मंदाकिनी गर्ग के कुशल संयोजन में शोभायात्रा में पारम्परिक वैशभुषा में पांचांे पंचायतों के प्रतिभागी को प्रथम, द्वितीय व सर्वश्रेष्ठ वैशभुषा पुरस्कार प्रदान किये गये। बालक वर्ग में अर्थव गोयल, प्रयाग, मोक्ष, भव्य, धैर्य अग्रवाल प्रथम। युवतियों में इतिशा गोयल, आंचल, सूहानी मेड़तियां, प्रियाल, नेनीका, हनी अग्रवाल, प्रथम। महिलाओं में सपना गुप्ता, ज्योति, निरूपमा, गायत्री, मंजू बंसल प्रथम रही। पुरूष वर्ग में राजेश अग्रवाल, सचिन बंसल, शीतल अग्रवाल, राजेन्द्र, राजेश अग्रवाल तथा राजेन्द्र बंसल (कोषाध्यक्ष) प्रथम रहे।

पांचों समाज की केरम प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वागीश अग्रवाल, पुरूष में सुशील मेड़तियां, बेडमिन्टन में बालका अक्षी, बालक विजित बंसल, पुरूष में दीपक गुप्ता प्रथम रहे। शेलजा ममता अग्रवाल नीतू गुप्ता ने उपस्थित मुख्य अतिथि पांचों अध्यक्ष, महासचिव, मीडिया प्रभारी एवं सभी समिति प्रमुखों द्वारा बारी बारी से सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं सम्मान दिलवाया।

चोथे एवं अन्तिम चरण में भोजन समिति के रामचन्द्र सिंघल, संजय सिंघल, रविकान्त पौद्धार की देखरेख में दो हजार से भी अधिक अग्रबन्धुओं के लिये सेगारी, फलाहारी एवं अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों की अग्र स्नेह अग्रवात्सल्य महाप्रसादी का आयोजन कर शोभायात्रा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। पूरे समारोह में रह रह कर अग्रोहा नरेश की जय घोष के नारों से आसमान गुंजायमान होता रहा ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.