सिलिकोसिस पीड़ितों की होगी जांच

( 4810 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Oct, 18 05:10

सिलिकोसिस पीड़ितों की होगी जांच सोमवार को सिलिकोसिस पीड़ितों की जांच होगी कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जो मजदूर पत्थर की गढ़ाई पत्थर तोड़ने पीसने पत्थर के क्रेशर मार्बल पीसने आटा चक्की के पत्थर को गड़ने का काम करने वाले कारीगर व मजदूरों के फेफड़ों में पत्थर के कण जमा हो जाते है जिससे फेफड़ों से मजदूर को सांस लेने में कठिनाइयां होने लगती है फेफड़ों में बीमारी लग जाती है जिसे सिलिकोसिस बीमारी कहते है बडेरा ने बताया कि सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित कारीगर व मजदूर को भवन निर्माण व अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल राजस्थान जयपुर द्वारा दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने पत्थर गड़ाई का पत्थर तोड़ने पीसने घिसने तथा स्टोन क्रेशर पर काम करने वाले सांस कि बीमारी की तकलीफ़ वाले सभी कारीगर व मजदूरों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी मजदूर अपने स्वास्थ की जांच करवाने हेतु सोमवार 15 अक्टूम्बर को सुबह नौ बजे राजकीय चिकित्सालय में सिलिकोसिस बोर्ड के सामने जांच करवाने उपस्थित होने का आह्वान किया है
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.