आनन्द महोत्सव' से मीडिया की दूरी : पाठकों को नुकसान

( 12176 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Oct, 18 04:10

आद्यशंकराचार्य विरचित ग्रंथ 'भज गोविंदम' के प्रवचनों से वंचित रही जनता ?

आनन्द महोत्सव' से मीडिया की दूरी : पाठकों को नुकसान  जैसलमेर । शहर में या गांव में कहीं भी, जब कोई श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम होता है तो लगभग प्रतिदिन उस कथा के सार के साथ समाचार पत्रों के माध्यम से पाठकों तक ज्ञान पहुंचता आया है । लेकिन इस बार, राजपरिवार द्वारा जवाहर निवास पैलेस में आनन्द महोत्सव के तहत् आद्यशंकराचार्य विरचित ग्रंथ भज गोविंदम के प्रवचनों की वाचन हो रहा है उसका, ज्ञान जनता तक नहीं पहुंचा ।
गौरतलब है कि इस महोत्सव में, आगामी चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली, जैसलमेर रियासत की पूर्व महारानी रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी नित्य प्रवचन सुन रही है । लेकिन, 1 तारीख से शुरू हुए इस महोत्वस का कोई समाचार, किसी भी समाचार पत्र में पढ़ने में नहीं आया जबकि आज इसका समापन है । जैसलमेर के राजपरिवार द्वारा स्वयं तथा जनता के लिए आयोजित, एक धार्मिक कार्यक्रम से मीडिया की दूरी रहने से आद्यशंकराचार्य विरचित ग्रंथ भज गोविंदम के प्रवचनों से जैसाण की जनता वंचित रही है ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.