कालका / हरिद्वार – बाड़मेर – कालका / हरिद्वार एक्सप्रेस का पीपाड रोड स्टेशन पर ठहराव शुरु

( 13557 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 18 05:10

केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पी.पी. चौधरी ने झण्डी दिखाकर ठहराव के बाद रवाना किया

कालका / हरिद्वार – बाड़मेर – कालका / हरिद्वार एक्सप्रेस का पीपाड रोड स्टेशन पर ठहराव शुरु रेलवे प्रशासन ने रेलयात्रियों की मॉग को देखते हुए गाड़ी संख्या 14887/24887- 24888/ 14888 कालका / हरिद्वार – बाड़मेर – कालका / हरिद्वार एक्सप्रेस को दिनॉक 05-10-2018 से पीपाड रोड रेलवे स्टेशन पर छ: माह के लिए ठहराव देना शुरु किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि आज 5 अक्टूबर 2018 को प्रथम ठहराव के पश्चात् श्री पी.पी. चौधरी, माननीय कानून व न्याय एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा पीपाड रोड स्टेशन से गाड़ी संख्या 14888/24888 बाडमेर – कालका / हरिद्वार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।

गाड़ी संख्या 14888 / 24888 बाडमेर – कालका / हरिद्वार एक्सप्रेस पीपाड रोड स्टेशन पर दोपहर 11.10 बजे पहुंच कर 11.11 बजे रवाना होगी तथा गाडी संख्या 14887/24887 कालका/ हरिद्वार – बाडमेर एक्सप्रेस पीपाड् रोड स्टेशन पर दोपहर 2.30 बजे पहुंच कर 2.31 बजे रवाना होगी ।

यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया गया है जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.