जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर नवस्थापित एस्केलेटर व जोधपुर रेल मंड़ल पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों का लोकार्पण

( 2842 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Oct, 18 07:10

जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर नवस्थापित एस्केलेटर व जोधपुर रेल मंड़ल पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों का लोकार्पण  रेलवे प्रशासन द्वारा जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर नवस्थापित एस्केलेटर व जोधपुर रेल मंड़ल पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों का लोकार्पण श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर नवस्थापित एस्केलेटर व जोधपुर रेल मंड़ल पर लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों का लोकार्पण श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा बुधवार, दिनॉक 3 अक्टूबर 2018 को शाम को जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर किया गया। इस अवसर पर श्री कैलाश भंसाली, माननीय विधायक,जोधपुर शहर तथा श्री घनश्याम ओझा, महापौर , नगर निगम , श्री देवेन्द्र सालेचा , उपमहापौर जोधपुर भी उपस्थिति थे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा प्रधान मंत्री श्री मोदी जी के निर्देशानुसार वर्तमान सरकार ने देश की जनता के लिए सुविधाएं बढाने तथा यात्रियों की सुविधा बढाने के लिए बिना किसी भेदभाव के बहुत कार्य किये हैं।उन्होंने जोधपुर रेलवे स्टेशन के स्वच्छता सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पूर्व में जोधपुर स्टेशन की स्थिति की तुलना करते हुए कहा कि यह हमारा संयुक्त प्रयास है।श्री शेखावत ने सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना को देश की प्रगति के लिए आवश्यक बताते हुए तथा हरित क्रान्ति तथा पर्यावरण रक्षा के लिए जरुरी बताया । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री गौतम अरोरा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वागत भाषण में एस्केलेटर व लिफ्ट लगने से यात्रियों को होने वाली सुविधा का जिक्र करते हुए विभिन्न कार्यों का विवरण दिया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.