गंाधी जयंति के अवसर पर आयोजित लघु नाटिका

( 5875 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Oct, 18 05:10

गंाधी जयंति के अवसर पर आयोजित लघु नाटिका प्रतापगढ| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा के मार्ग-निर्देशन में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सियाखेडी द्वारा एक लघु नाटिका का आयोजन किया गया।
प्राधिकरण के सचिव विक्रम साँखला ने बताया कि विधिक जागरूकता के उद्देष्य की पूति हेतु आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सियाखेडी से आई ग्यारह बालिकाओं की टीम ने ‘‘बाल विवाह अभिषाप है‘‘ विषय को लेकर एक लघु नाटिका का मंचन किया। नाटिका के माध्यम से बालिकाओं ने बहुत ही सरल भाषा में समाज को बाल विवाह न करने का संदेश दिया साथ ही बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों को भी सामने लाने का प्रयास किया गया।
विधिक जागरूकता के कार्य को सफल बनाने में विद्यालय से इन्दिरा ओझा वरिष्ठ अध्यापिका, रोहित परालिया शारीरिक शिक्षक के साथ ही पूजा सेन, आरती सेन, निकीता लौहार, प्रियंका टांक, दिव्या टांक, प्रिया टांक, कान्ता मोग्या, हेमलता मीणा, चेतना लौहार, अरूणा मीणा तथा तमन्ना लौहार ने सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.