महात्मा गांधी की १५० जयंती पर रक्तदान

( 11671 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Oct, 18 10:10

महात्मा गांधी की १५० जयंती पर रक्तदान जैसलमेर| महाविद्यालय में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की १५० जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय स्वैच्छिक रक्तदान का अयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में एनसीसी, स्काऊट रोवर, जिले के रामदेव बीएड कॉलेज,राजकीय कन्या महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, राजकीय आईटीआई, जगतम्बा आईटीआई के छात्र - छात्राअेां ने महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस शिविर में जैसलमेर जिला कलेक्टर ओम कसेरा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेन्द्र वर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर लाल मीना, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित, उपायुक्त कोलोनाइजोषन मोहनदान रतनू, आयोजना अधिकारी डॉ बीएल मीना, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह व नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश खत्री ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की और रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य की बधाई दी।
जैसलमेर जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढी को ऐसे नेक कार्य में बढ-चढ भाग लेना चाहिए है। महाविद्यालय के प्राचार्य के.आर.गर्ग ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि रक्त दान महादान है। इससे रक्तदाता को आत्मिक संतोष होता है।
शिविर के संयोजक डॉ अशोक तंवर ने कहा कि आगामी समय में उभरने वाली बीमारियों यथा स्वाइन फ्लू तथा डेगू के बारे में बताया कि इन रोगों से ग्रस्त मरीजों को रक्त की आवश्यकता रहती है। ये रक्तदान शिविर इस आवश्यकता की पूर्ति के लिये अत्यत उपयोगी साबित होगा।
रामदेव बीएड कॉलेज के जयप्रकाश आचार्य तथा देवकिशन चारण ने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को बधाई दी तथा बताया की इस शिविर से राजकीय जवाहर चिकित्सालय की ब्लड बैक समृद्ध होगी।
राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय के मोहम्मद अनवर,धनाराम मेधवाल तथा प्रियंका चौधरी ने इस कार्य के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के युवा रक्तदाता जागरूक है और बढ-चढ कर ऐसे सामजिक कार्यो में अपनी भूमिका अदा कर रहे है।
इस शिविर में महाविद्यालय की और से छात्रा अभिलाषा तंवर, रिकू दैया, छात्रो में तेजाराम देवासी, हितेश प्रजापत, राजेन्द्र सुथार,योगेश व्यास,विक्रम जीत सिहं, फतेहश कुमावत, श्शुभम कुमार, ठाकुर प्रजापत, नागपाल सिंह तथा रामदेव बीएड कॉलेज से दामिनी जंगा, शिवानी व्यास, सिंकदर , श्रवण विशेनाई हिंगलाज कुमार, गोपाल सिंह , नैनाराम, लीलधर परिहार, नरेन्द्र गोयल, चिंरजीव,हुकमाराम एवं राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय से छगनलाल,रईश खान ,राजेन्द्र सिहं,तरूण कुमार एवं जगदीश सोनी ने रक्तदान किया ।
महाविद्यालय की छात्राओं में अभिलाषा तंवर, रिकू दैया, दामिनी जंगा, शिवानी व्यास का रक्तदान के प्रति जोश देखा गया।
ब्लड बैक प्रभारी डॉ दामोदर खत्री , ओमप्रकाश ,विकास आचार्य व एनसीसी के केडेटसे भूपेन्द्र सिंह, महेन्द्र ंसह,हुकमाराम, फतेस आदि की टीम ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.