2 अक्टुबर को पोकरण में सद्भावना रैली : कांग्रेस के लिए उत्साह और भाजपा के लिए चिंतन

( 8014 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 18 06:10

पहले विधायक बने थे कांग्रेस से शालेह मोहम्मद और बाद में अब है भाजपा से शैतानसिंह भाटी

2 अक्टुबर को पोकरण में सद्भावना रैली : कांग्रेस के लिए उत्साह और भाजपा के लिए चिंतन जैसलमेर । पोकरण जैसलमेर जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है जहां लोकतांत्रिक पद्धति से दो बार विधायक चुने गए । इस विधानसभा क्षेत्र से पहले विधायक बने शालेह मोहम्मद जो कांग्रेस से उम्मीदवार थे । उसके बाद, शैतानसिंह भाटी भाजपा से विधायक बने तब उनके सामने शालेह मोहम्मद की करारी हार हुई । एक बार जीते तो, दूसरी बार हारे । उस समय मोदी लहर चली थी और बीजेपी उम्मीदवार के लिए स्वयं नरेन्द्र मोदी आए थे ।
यदि दोनों विधायकों के कार्यकाल की तुलना करें तो, कहना गलत नहीं हो सकता कि शालेह मोहम्मद, शैतानसिंह भाटी की तुलना में इक्कीस हो सकते हैं । यही वजह थी कि उनके प्रथम पांच सालों के कार्य से संतुष्ट होकर ही उन्हें दूसरी बात वहां से टिकट दिया और अब फिर तीसरी बार ही उनकी टिकट की ज्यादा संभावनाएं बनती दिख रही है ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.