नैत्रदान के कार्य के लिये शाइन इंडिया को अंतर्राष्ट्रीय सेवा सम्मान

( 3937 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 18 04:09

सेवा कार्यों के लिये शाइन इंडिया को इंदौर में अंतर-राष्ट्रीय सेवा सम्मान

नैत्रदान के कार्य के लिये शाइन इंडिया को अंतर्राष्ट्रीय सेवा सम्मान विगत 7 वर्षों से कोटा संभाग में दृष्टीहीन व्यक्तियों के जीवन मे रौशनी लाने के उद्देश्य से अनवरत कार्य कर रही संभाग की एकमात्र संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन को नैत्रदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये 29 सितम्बर, शनिवार को इंदौर में सम्मानित किया जायेगा ।
संस्था सदस्यों ने बताया कि शनिवार को वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी व रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में इंदौर में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस एवं सम्मान समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में,शाइन इंडिया फाउंडेशन का नाम का पूरे देश भर से प्राप्त हुई विभिन्न नामांकन प्रविष्टियों में से,विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय जूरी मेंबर मेंबर द्वारा अंतिम चयन किया गया है ।
सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में विदेश से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों में भारत देश के कई आमंत्रित गणमान्य अधिकारी ,अतिथि गण इस भव्य सम्मान समारोह में चयनित प्रतिभागियों को उनकी विशिष्ठ उपलब्धियों से समपुरित सम्मान प्रपत्र ,मोमेंटो ,अवार्ड शील्ड से नवाजेंगे । इसी क्रम में शाइन इंडिया फाउंडेशन को दृष्टीहीन लोगों को रौशनी पहुँचाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने व कॉर्निया संग्रहण में मदद करने हेतू सम्मान किया जायेगा । ज्ञात हो कि संस्था द्वारा 2 जोड़ी नैत्रदान प्रतिवर्ष से किया गया यह नेक कार्य,आज 80 से 90 जोड़ी प्रति-वर्ष तक जा पहुँचा है । संस्था के प्रयास से न सिर्फ कोटा शहर में,बल्कि पूरे संभाग में नैत्रदान,अंगदान,देहदान व रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता का प्रतिशत कई गुना बड़ा है । संस्था सदस्य इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान का सारा श्रेय उन शोकाकुल परिवार के सदस्यों को देते है,जिनके प्रयास से कोटा शहर में यह सब संभव हो पाया है ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.