बुनियादी विद्यालय कस्तूरबा गांधी के नाम पर खोले जाएंगे

( 7803 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Sep, 18 10:09

बुनियादी विद्यालय कस्तूरबा गांधी के नाम पर खोले जाएंगे द पटना ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार बुनियादी स्कूलों के पुनरुत्थान के लिए प्रतिबद्धा है। उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी बुनियादी विद्यालय खोले जाएंगे, उसका नाम कस्तूरबा बुनियादी विद्यालय होगा। भितिहरवा महत्वपूर्ण जगह है, जहां कस्तूरबा गांधी रुकी थीं। डीएमआई को बहुत कुछ करना है। जितने भी बुनियादी विद्यालय हैं, उसे मॉडल के रूप में परिणत करने का सरकार का विचार है। पंचायतों के सशक्तीकरण से संबंधित डीएमआई का जो मॉडल सामने आएगा, उसे अन्य जगहों पर भी लागू किया जाएगा। भवन निर्माण विभाग डीएमआई के कैम्पस का काम जल्द शुरू कराए। स्ट्रक्चर का काम भले ही चरणबद्ध तरीके से हो, लेकिन जो बुनियादी जरूरत है, उसे तत्काल मुहैया कराया जाना चाहिए। छात्रावास का तत्काल प्रबंध होना चाहिए। ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1-अणो मार्ग स्थित ‘‘संकल्प’ में विकास प्रबंधन संस्थान सोसाइटी की 5वीं बैठक में कहीं। बैठक में विकास प्रबंधन संस्थान सोसाइटी के निदेशक हेमनाथ राव ने डीएमआई सोसाइटी के कार्यकलापों एवं प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.