इमरान ने देश की प्रतिष्ठा को पहुंचाया नुकसान

( 5691 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 18 08:09

इमरान ने देश की प्रतिष्ठा को पहुंचाया नुकसान पाकिस्तान के दो प्रमुख विपक्षी दलों ने भारत के साथ राजनयिक संबंध बिगाड़ने को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान को घेरते हुए कहा कि उन्होंने भारत के साथ बातचीत में उतावलापन दिखाकर देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेताओं ने रविवार को आरोप लगाया कि खान ने वार्ता के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखने में जल्दबाजी की। उन्होंने अपना ‘‘होम वर्क’ नहीं किया और न ही स्थिति की समीक्षा की। समझ में नहीं आ रहा है कि बातचीत का न्योता भेजने की प्रधानमंत्री को इतनी जल्दबाजी क्यों थी। इसे पड़ोसी देश ने हमारी कमजोरी समझी। इमरान खान का यह गलत कदम था। पीएमएल-एन के अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता शाहनवाज शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारतीय सैन्य प्रमुख के कथित कट्टरराष्ट्रवादी बयान पर ध्यान देने की अपील करते हए कहा, पाकिस्तान भारत के किसी भी हमले का माकूल जवाब देने की बेहद मजबूत स्थिति में है। शरीफ ने ट्वीट किया, भारतीय सैन्य प्रमुख के गैर जिम्मेदाराना बयान से पड़ोसी देश का असली चेहरा अंतरराष्ट्रीय मंच पर सामने आया है। पाकिस्तान के दोस्ताना हाथ बढ़ाए जाने को इसकी कमजोरी नहीं समझनी चाहिए। हम देश के साथ बाहरी खतरे के खिलाफ एकजुट हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.