भारतीय नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी को बचाने में जुटी

( 4994 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Sep, 18 08:09

भारतीय नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी को बचाने में जुटी भारतीय सेना के एक विमान ने नौसैन्य अधिकारी अभिलाष टॉमी की नौका का पता लगा लिया है जो दक्षिणी ¨हद महासागर में ‘‘गोल्डन ग्लोब रेस’ में भाग लेते वक्त बुरी तरह घायल हो गए थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कमांडर टॉमी को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दक्षिण हिन्द महासागर में उठीं 14 मीटर ऊंची लहरों से उत्पन्न तूफान में उनकी नौका फंस गई थी। इस बीच शुक्रवार को उनकी पीठ में चोट आई थी। प्रवक्ता ने कहा, आईएनएस सतपुरा और आईएनएस ज्योति तेज रफ्तार से टॉमी के पास पहुंचने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में नौसेना मुख्यालय तथा आस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित ‘‘ज्वाइंट रेस्क्यू कोआर्डीशन सेंटर’ में स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि आस्ट्रेलियाई नौकसेना का पोत भी टॉमी के पास पहुंच रहा है।उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के पी8आई विमान ने अभिषेक की ‘‘क्षतिग्रस्त हो चुकी’ नौका को देखा। इस विमान ने रविवार को तड़के मॉरीशस से उड़ान भरी थी। प्रवक्ता ने यहां बताया कि जब विमान नौका के ऊपर से उड़ा तब कमांडर टॉमी ने इमरजेंसी पोजिशन इंडिकेटिंग रेडियो बीकॅन (ईपीआईआरबी) से संकेत दिया। इमरजेंसी पोजिशन इंडिकेटिंग रेडियो बीकॉन (ईपीआईआरबी) एक यंत्र है जिसमें समुद्र में हादसे के मामलों में बचाव के लिए बचाव सेवाओं को संकेत दिया जाता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.