उदयपुर दुग्ध संघ की बाईसवीं आमसभा सम्पन्न

( 5083 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 18 04:09

उदयपुर दुग्ध संघ की बाईसवीं आमसभा सम्पन्न
उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. उदयपुर की बाईसवीं आमसभा २२ सितम्बर २०१८ शनिवार को श्री अग्रवाल धर्मशाला, सेक्टर-११, उदयपुर संघ अध्यक्षा डॉ. गीता पटेल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।

अध्यक्षीय प्रतिवेदन मे दुग्ध संघ अध्यक्षा ने दुग्ध संकलन, विपणन, संघ का शुद्व लाभ, संचित लाभ एवं बैंको मे जमा, सावधि जमायें आदि का ब्यौरा सदन के समक्ष रखा। संघ अध्यक्षा ने अपने कार्यकाल के दौरान अर्जित उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुये बताया कि दुग्ध समितियों के आधारभूत ढॉचें को विकसित करने हेतु १३४ समितियों के भवन निर्माण कराये गये, १७३ दुग्ध समितियों पर बल्क मिल्क कूलर लगाये गये, ४०० समितियों पर ऑटोमेटिक मिल्क कलक्शन यूनिटे लगाई गई, ३८ समितियों पर मिल्को स्क्रीन स्थापित कराये गये। नस्ल सुधार हेतु प्रयास किये गये एवं अच्छी नस्ल के सांड समितियों को उपलब्ध कराये गये। उन्होनें स्पर्श ट्रस्ट के माध्यम से पश्ुा चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान सुविधाओं का जिक्र करते हुये, भामाशाह पशु बीमा योजना, पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लने का आहवान किया। साथ ही उन्होनें शिक्षा सहयोग प्रोत्साहन, सरस लाडली योजना एवं प्रधानमंत्री बीमा योजना आदि के बारे मे सदन को विस्तार से अवगत कराया एवं संघ के चल रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये उनका लाभ लेने पर जोर दिया।

उन्होनें सदन को संघ की भावी योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि केन्द्र सरकार की डीआईडीएफ येाजना के अंतर्गत संघ मे ३ लाख लीटर दूध प्रतिदिन की क्षमता का अत्याधुनिक नया दुग्ध संयंत्र लगाने हेतु एक योजना बनाकर राज्य सरकार को भेज दी है, जिसकी स्वीकृति प्राप्त होते ही इसका कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। साथ की राज्य सरकार की अनुदानित योजना मे संघ मे ५०० व्यक्तियों की क्षमता का किसान प्रशिक्षण ऑडिटोरियम /केन्द्र भी बनाया जायेगा। साथ ही उन्होनें राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई अन्नपूर्णा दुग्ध योजना हेतु राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

आमसभा मे गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, संघ के गत वर्ष के वार्षिक लेखो का अनुमोदन, चालू वित्त्तीय वर्ष की कार्ययोजना एवं बजट का अनुमोदन, गत वर्ष की आडिट रिपेार्ट अनुपालना की पुष्टि, संचालक मंडल के खर्चो का अनुमोदन, आंतरिक एवं वैधानिक अंकेक्षक नियुक्त करने बाबत निर्णय लिये गये।
संघ अध्यक्षा ने उपस्थित अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे सभी अपनी-अपनी समितियों के कायेार् एवं गतिविधियों की नियमित रूप से मोनीटरिंग एवं समीक्षा करें तथा दुग्ध समिति एवं संघ के विकास मे अपनी रचनात्मक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि समिति सदस्यों को समय-समय पर जारी सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। संघ का प्रयास यही है कि दुग्ध उत्पादको को उनके दूध का समय समय पर उचित मूल्य मिले।
अपने अध्यक्षीय प्रतिवेदन के अंत मे संघ अध्यक्षा ने सभी दुग्ध उत्पादकों, उपभोक्ताओं, संचालक मंडल सदस्यों, संघकर्मियों, रिसोर्स पसरन ,दुग्ध वितरकों, बैंकरस, बीमा कंम्पनियां, आरसीडीएफ, एनडीडीबी, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, विशेष तौर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, गोपालन विभाग, एवं आयुक्त जनजाति विभाग, जिला परिषद आदि को धन्यवाद देते हुये अपना प्रतिवेदन समाप्त किया।

आमसभा मे दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के बडी संख्या मे अध्यक्षो ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.