उदयपुर में नयी पहल:"सुरक्षा के साथ स्वच्छता "

( 11805 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 18 04:09

उदयपुर में नयी पहल: सेप्टिक टैंक व् सीवर सफाई में नहीं हो कोई दुर्घटना सोमवार को होगी कार्यशाला : "सुरक्षा के साथ स्वच्छता "

उदयपुर में नयी पहल:"सुरक्षा के साथ स्वच्छता " उदयपुर . सेप्टिक टैंक एवं सीवर लाइन साफ करते समय उदयपुर में अब कोई मौत नहीं हो तथा इस कार्य में किसी को भी चोट, बीमारी या अन्य ख़तरा नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सोमवार 24 सितम्बर को सुरक्षा के साथ स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यशाला होगी |

कार्यशाला में नगर निगम के सफाई साथियों सहित निजी तौर पर यह कार्य कर रहे सफाई साथी भाग लेंगे |

कार्यशाला का आयोजन उदयपुर नगर निगम ,विद्या भवन सोसायटी, सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च और हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में होगा इसमें झील संरक्षण समिति , डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट व् सेवा मंदिर का भी सहयोग प्राप्त होगा |

उल्लेखनीय है कि भारत में हर साल सेप्टिक टैंक और सीवर लाइन साफ़ करते समय कई लोगों की मृत्यु होती है | उदयपुर में भी पिछले साल पहले सेप्टिक टैंक साफ़ करते हुए 4 लोगों की मृत्यु हुई थी |

संयोजक डॉ अनिल मेहता ने बताया कि इन घटनाओं का मुख्य कारण इस काम से जुड़े खतरों के बारे में जानकारी नहीं होना एवं खतरों से बचने के लिए साधनों का अभाव होता है | इस कार्यशाला में सेप्टिक टैंक व सीवर में होने वाली मौतों, बीमारियों व् दुर्घटनाओ के कारण, सफाई साथियों के समक्ष परेशानियों, सही व् सुरक्षित प्रकार से सीवर व् सेप्टिक टैंक की सफाई प्रक्रिया- सावधानियां , बीमारियों से बचाव पर विस्तृत सत्र होंगे |

कार्यशाला में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पी पी ई)का प्रयोग करना भी सिखाया जाएगा |
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.