राश्ट्रीय कठपुतली नाट्य समारोह २ से ५ अक्टूबर २०१८ तक

( 13989 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 18 03:09

राश्ट्रीय कठपुतली नाट्य समारोह २ से ५ अक्टूबर २०१८ तक , उदयपुर, लोक कलाओं की अन्तराश्ट्रीय संस्था, भारतीय लोक कला मण्डल, में दिनांक २ से ५ अक्टूबर २०१८ तक राश्ट्रीय कठपुतली नाट्य समारोह का आयोजन होगा।
संस्था के मानद सचिव दौलत सिंह पोरवाल ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में राश्ट्रपिता महात्मा गांधी के १५० वें जन्म षताब्दी समारोह के अवसर पर कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर एवं संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से ४ दिवसीय राश्ट्रीय कठपुतली नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि समारोह में दिनांक ०२ अक्टूबर को संस्था संस्थापक स्व. पद्मश्री देवीलाल सामर द्वारा लिखित एवं निर्देषित ’’रामायण‘‘ दिनांक ०३ अक्टूबर को डॉ. लईक हुसैन द्वारा लिखित एवं निर्देषित ’’काबुलीवाला‘‘ , दिनांक ०४ अक्टुबर को डॉ. लईक हुसैन द्वारा लिखित एवं निर्देषित ’’स्वामी विवेकानन्द‘‘ और दिनांक ०५ अक्टुबर को राश्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित गणपत सखाराम मसगे द्वारा निर्देर्षित नल दमयंति कठपुतली नाटिका का मंचन होगा।
संस्था के निदेषक डॉ. लईक हुसैन ने बताया ४ दिवसीय कठपुतली समारोह के अयोजन संस्था के मुक्ताकाषी रंगमंच पर दिनांक २ से ५ अक्टुबर २०१८ तक प्रतिदिन सांय ७ः१५ बजे से प्रारम्भ होगे। समारोह में आमजन के लिये प्रवेष निःषुल्क रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.