गजल एंव सूफी गायन कार्यक्रम निःशुल्क आयोजन 22 सितम्बर को

( 10578 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 18 15:09

गजल एवं सूफी गायन ,गायक कलाकारों को देंगे मंच

 गजल एंव सूफी गायन कार्यक्रम निःशुल्क आयोजन 22 सितम्बर  को

उदयपुर। साहित्य कला संगम सोसायटी की ओर से 22 सितम्बर शनिवार शाम सात बजे मोसुविवि के ऑडिटोरियम में प्रख्यात गजल गायक अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन सहित अन्य गजल गायकों का गजल एंव सूफी गायन कार्यक्रम निःशुल्क आयोजित किया जायेगा।

सोसायटी अध्यक्ष सुनील त्र्विेदी ने बताया कि साहित्य कला क्षेत्र् में विगत तीन वर्षो से कार्यरत इस संस्था मुख्य उद्देश्य गजल जैसी विरासत को बचाना है। संस्था द्वारा जनहित में अब तक अनेक सामाजिक कार्य किये किये गये है। जिससे बच्चें एवं बेरोजगार युवक तक लाभान्वित हुए है। इस अवसर पर डॉ. राकेश माथुर द्वारा सूफी संगीत पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया जायंगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री किरणमहेश्वरी, बॉलीवुड कलाकार क्षितिज कुमार सहित अनेक अतिथि मौजूद रहेंगे।

प्रचार-प्रसार मंत्री गजेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन के अलावा मुंबई के गजल गयक राजेश कुमार शर्मा, उदयपुर के डॉ. राकेश माथुर अपनी गजलों एवं सूफी गीतों की प्रस्तुति देंगे।

गजेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री किरणमहेश्वरी,विष्ठितअतिथि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के चेयरमेन अशोक पण्ड्या,एमपीयूटी के कुलपति डॉ. उमाशंकर शर्मा,राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.स.सांरगदेवात, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सचिव महेश कुमार पंवार,होगे जबकि अध्यक्षता संासद अर्जुनलाल मीणा करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.