गुरूदर्षन यात्रा के तहत ३२५ समाजजन रतलाम के लिये ट्रेन से हुए रवाना

( 15848 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 18 05:09

गुरूदर्षन यात्रा के तहत ३२५ समाजजन रतलाम के लिये ट्रेन से हुए रवाना

उदयपुर। समता युवा संघ द्वारा आयोजित गुरूदर्षन यात्रा के तहत साधुमार्गीय संघ उदयपुर से अपने गुरू आचार्य रामलाल जी म.सा. के दर्षनार्थ ३२५ महिला-पुरूश समाजजन रतलाम के लिये रवाना हुए, जिनकी २३ सितम्बर को वापसी होगी।

संघ अध्यक्ष सुनील मेहता ने बताया कि इस वर्श रतलाम में आयोजित साधना महोत्सव आचार्य प्रवर रामलाल म.सा. की निश्रा में तप एवं संयम के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस चातुर्मास काल के २ माह में वहंा अब तक १०८ मासखमण के पचखाण हो चुके है।

यात्रा संयोजक मनीश कोठारी ने बताया कि यह त्रि-दिवसीय यात्रा २३ सितम्बर को पुनः लौटेगी। युवा सदस्य पूना के पुलकित गुलगुलिया ने ६५ उपवास की तपस्या के प्रत्याख्यान किये गये तथा तपस्या जारी है। श्रावक समाज में कर्म निर्जरा की एक नई दिषा प्रदापित कार्यक्रम लोच के तहत अब तक के सर्वाधिक ४०० कैष लोच पूर्ण हो गये है और कर्म निरतंर जारी है।

नतिन वया ने बताया कि यात्रा प्रस्थान के अवसर पर समाज सेवी एवं उद्योगपति मानिक नाहर,पूर्व राश्ट्रीय अध्यक्ष दिनेष कोठारी,मना बाई पानगडया, नरेष सिंघवी,हेमंत वया,आदि गणमान्य नागरिक एवं समाजजन मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.