इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग की नई चुनौती

( 5708 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 18 08:09

इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग की नई चुनौती नई दिल्ली । भारतीय कबड्डी में नई चुनौती देने के लिए आ गयी है इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग ,जिसका आयोजन 2019 में 26 जनवरी से होगा। भारतीय कबड्डी में पिछले कुछ समय में तेजी से घटनाक्रम बदले हैं। भारत की पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने 18वें एशियाई खेलों में अपने खिताब गंवाए, दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर आईजी स्टेडियम में कबड्डी मैच का आयोजन कराया गया जिसमें एशियाड की टीमें नहीं पहुंची और अब इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग का एलान कर दिया गया है।भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ के समानांतर एक नया कबड्डी संगठन न्यू कबड्डी फेडरेशन (एनकेएफ) आ गया है जिसने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपनी कबड्डी लीग की घोषणा कर दी। नयी कबड्डी लीग का आयोजन अगले साल 26 जनवरी से होगा जबकि इसके लिए खिलाड़ियों का चयन पांच जनवरी से होगा। इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग के आयोजन की घोषणा के अवसर पर बालीवुड स्टार रणदीप हुडा, भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, पूर्व खिलाड़ी और एनकेएफ के महासचिव एमवी प्रसाद बाबू, एडवोकेट भरत नागर, लेक्स स्पोर्टल विजन प्रा. लिमि. के एमडी तथा सीईओ आरसी वेंकटेश और कई अजरुन अवॉर्डी तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे। इस लीग के सभी 62 मैचों का प्रसारण खेल चैनल डी स्पोर्ट पर किया जाएगा।नयी लीग के आयोजकों के अनुसार इस लीग में 823 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें 271 राज्य स्तर और 137 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। इनके अलावा 84 विदेशी खिलाड़ियों का भी पंजीकरण कराया गया है जिनमें न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, पोलैंड, अज्रेंटीना, तंजानिया, ब्रिटेन, कनाडा, केन्या, ईरान , डेनमार्क, अमेरिका, नाव्रे अफगानिस्तान, पाकिस्तान आदि देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।डेढ़ महीने चलने वाली लीग में कुल 62 मैच खेले जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.