दक्षिण एशिया में 35% घटी अति गरीबों की संख्या

( 3733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 18 07:09

दक्षिण एशिया में 35% घटी अति गरीबों की संख्या विश्व बैंक के अनुसार भारत समेत दक्षिण एशियाई क्षेत्र ने अति गरीबों की संख्या में कमी लाने के मामले में शेष विश्व की तुलना में उल्लेखनीय प्रगति की है। हालांकि, अभी भी अपेक्षाकृत गरीबों की बेहतरी के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है।विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री डीन जोलिफ ने ‘‘गरीबी एवं साझा समृद्धि 2018 : गरीबी की जटिलता को मिलकर सुलझाना’ रिपोर्ट को पेश किए जाने से पहले बुधवार को कहा कि 1990 से 2015 के बीच में विश्व में अति गरीबी में 25 प्रतिशत कमी आई है जबकि दक्षिण एशिया में इनकी संख्या 35 प्रतिशत कम हुई है। यह रिपोर्ट 17 अक्टूबर को प्रकाशित होगी। विश्व बैंक के प्रारंभिक पूर्वानुमान के अनुसार 2018 में भयानक गरीबी कम होकर 8.6 प्रतिशत पर आ गई है।उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम इस अवधि के दौरान दक्षिण एशिया को देखें तो क्षेत्र में भयानक गरीबी की दर 1990 में 47 प्रतिशत से कुछ अधिक थी जो 2015 में 12 प्रतिशत के आस-पास रह गई। अत: उसी समय के दौरान दक्षिण एशिया में अत्यधिक गरीबी के दायरे में आने वालों में 35 प्रतिशत कम आई है।’ विश्व्ाबैंक के आंकड़ों के अनुसार नियंतण्र स्तर पर अति गरीबों की संख्या 2013 के 11 प्रतिशत की तुलना में कम होकर 2015 में 10 प्रतिशत रह गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.