रूसी विमान को मार गिराए जाने पर नेतन्याहू ने जताया अफसोस

( 6702 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 18 07:09

रूसी विमान को मार गिराए जाने पर नेतन्याहू ने जताया अफसोस यरूशलम । इस्रइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन कर इस्रइली हमले के दौरान सीरियाई सेना द्वारा रूसी विमान को निशाना बनाए जाने से 15 रूसी सैनिकों के मारे जाने पर संवेदना जताई।इस्रइली और रूसी अधिकारियों के मुताबिक, सीरिया के लताकिया में इस्रइली वायुसेना के हमले के दौरान 15 सदस्यों वाले रूसी विमान को सीरियाई मिसाइलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद नेतन्याहू और पुतिन के बीच फोन पर वार्ता हुई। इससे पहले मंगलवार को इस्रइली सेना ने कहा था कि चार इस्रइली एफ-16 विमानों द्वारा किए गए हमले का मकसद ईरान से लेबनान के आतंकी हिजबुल्लाह तक हथियारों की आपूत्तर्ि को रोकना था।इस्रइली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री ने रूसी सैनिकों की मौत पर अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि विमान को मार गिराए जाने के लिए सीरिया जिम्मेदार है। बयान में कहा गया कि बातचीत के दौरान नेतन्याहू ने सीरिया में तीन वर्षो से इस्रइल और रूस के बीच चल रहे सैन्य समन्वय के महत्व पर जोर दिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.