हुमड़ भवन में खूब जमा कवि सम्मेलन

( 5063 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 18 06:09

पर्यूषण महापर्व एवं धूप दशमी के अवसर पर ठहाकों ओर तालियों की गडग़ड़ाहट

हुमड़ भवन में खूब जमा कवि सम्मेलन उदयपुर । सकल दिगम्बर जैन समाज के दस दिवसीय पर्यूषण महापर्व एवं धूप दशमी के अवसर पर हुमड़ भवन में धूप दशमी के पावन अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रचार प्रसार मंत्री पारस चित्तौड़ा ने बताया मंगलाचरण एवं गणपति वन्दना के साथ प्रारम्भ हुए कवि सम्मेलन में सकल दिगम्बर जैन समाज के सैंकड़ों श्रोता उपस्थित हुए।
कवि सम्मेलन के सूत्रधार उदयपुर के राव अजात शत्रू थे। कवि सम्मेलन का प्रारम्भ सायं 8 बजे से हुआ। कवियों का स्वागत अभिनन्दन अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, सुरेश पदमावत, देवेन्द्र छाप्या, सुमतिलाल दुदावत, सेठ शांतिलाल नागदा आदि ने किया। महिला मण्डल ने मंजू गदावत के नेतृत्व में मंगलचरण एवं गणपति वन्दना की।
कवि सम्मेलन के सूत्रधार एवं प्रसिद्ध कवि राव अजात शत्रु ने - जो शुचिता को धारण करता है वही दिगम्बर होता है। जो नियमो का पालन करता है वही दिगम्बर होता है। संसार विजय कर लेने से कोई भी वीर नही होता, मन के कषाय से जो लड़ता है वही दिगम्बर होता है। कवि अजात की इन पंक्तियों पर हर श्रोता खुशी से झूम उठा और भगवान महावीर के जयकारों से पाण्डाल गूंजा दिया।
किशनगढ़ से आये प्रसिद्ध हास्य कवि कमल माहेश्वरी ने खूब हास्य के Èव्वारे छोड़ते हुए हास्य कविता खूंखर पत्नी सुनाई। कविता के बोल थे- कानों में झुमके पहनने के बजाए नीबू मिर्ची लटकाया करो सुनाई तो हुमड़ भवन के पूरे पाण्डाल में मौजूद हर श्रोता हंस-हंस कर लोटपोट हो गये।
बड़ोदरा से देश की ख्यातनाम श्रृंगार रस की कवियित्रि श्रीमती श्वेतासिंह ने- तुम्हारी याद यूं धूनी रमा बैठी सुबह मन में, कि ज्यों कैलाश पर बैठे हुए शिव ध्यान चिन्तन में। तुम्हारी चाह ने सातों जागए चक्र अन्तरा के, मधुर रस में भिगो डाला बिठा कर प्रेम आसन में सुनाया तो वहां उपस्थित श्रोताओं ने तालियां बजा कर उन्हें खूब दाद दी।
अजमेर से आये कवि लोकेश चारण ने वीर रस और व्यंग्य बाणों से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। उन्होंने आज के नेताओं पर जम कर कटाक्ष करते हुए जब यह पंक्तियां पढ़ी- उन्हें वोट देते हैं, हम देते हैं चन्दे। जिन्हें लगने चाहिये थे Èांसी के Èन्दे। इन पंक्तियों पर उन्होंने श्रोताओं की खूब दाद लूटी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.