राजनीतिक जगह देने की मांग को लेकर उदयपुर में कायस्थ सम्पर्क अभियान के तहत जनसम्पर्क जारी

( 10408 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 18 06:09

राजनीतिक जगह देने की मांग को लेकर उदयपुर में कायस्थ सम्पर्क अभियान के तहत जनसम्पर्क जारी उदयपुर - श्री चित्रगुप्त मंदिर मंडल चित्तौड़गढ़ के द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान‘ के मुख्य संयोजक अनिल सक्सेना के नेतृत्व में बुधवार को उदयपुर के विभिन्न मौहल्लों में रहने वाले कायस्थजनों से सम्पर्क किया गया।
राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान के प्रवक्ता शाश्वत सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में राजनीतिक जगह देने की मांग और कायस्थ संस्थाओं को एक मंच में लाने को लेकर श्री चित्रगुप्त मंदिर मंडल चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के मुख्य संयोजन में हिरनमगरी सेक्टर 3 से 9 और सेक्टर 14 क्षेत्र में रहने वालें कायस्थ परिवारों से मुलाकात की ।
राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान के मुख्य संयोजक अनिल सक्सेना ने बताया कि हम भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कायस्थ कार्यकर्ताओं के लिए राजनीतिक जगह की मांग कर रहे है । जो भी दल हमें राजनीतिक प्रतिनिधित्व देगा उसके साथ ही कायस्थ समाज रहेगा । इसके साथ ही राजस्थान में कार्यरत सभी कायस्थ संस्थाओं को एक मंच पर लाने का कार्य किया जा रहा है।
उदयपुर मंे कायस्थ सम्पर्क अभियान के दौरान मुख्य संयोजक अनिल सक्सेना , रवि श्रीवास्तव, अतुल भटनागर, प्रेममोहन माथुर, देवेन्द्र सक्सेना, संजय गौड़ , अमित कुलश्रेष्ठ , श्यामसुन्दर श्रीवास्तव, महेश सक्सेना आदि मौजूद रहे ।
राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान के मुख्य संयोजक अनिल सक्सेना ने बताया कि राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान के उदयपुर संभाग प्रभारी यु.बी. श्रीवास्तव की टीम के द्वारा संभाग में कायस्थों से जनसम्पर्क अभियान सतत जारी रहेगा ।
गौरतलब है कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में राजस्थान कायस्थ सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.