डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्य के कारण रेलसेवाऐं प्रभावित

( 5433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Sep, 18 05:09

गाडियॉ रद्द/रेगुलेट/मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्य के कारण रेलसेवाऐं प्रभावित रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद-मेहसाना रेलखण्ड के मेहसाना-जगुदान स्टेशनों के मध्य डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिये यूटिलीटी शिफ्टिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके लिये रेल यातायात प्रभावित होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण गाडियॉ रद्द/रेगुलेट/मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐ निम्नानुसार है ः-
रद्द रेलसेवाऐं
क्र० सं०
गाडी संख्या
कहॉ से-कहॉ तक
प्रारम्भिक स्टेशन से रद्दीकरण की दिनांक

१.
७९४३७
मेहसाना-आबूरोड
२१.०९.१८, २२.०९.१८ एवं २३.०९.१८

२.
७९४३८
आबूरोड-मेहसाना
२२.०९.१८, २३.०९.१८ एवं २४.०९.१८


रेगुलेट रेलसेवाएं
गाडी संख्या १२५४८, अहमदाबाद-आगरा कैन्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक
२१.०९.१८, २२.०९.१८ एवं २३.०९.१८ को मार्ग में ३० मिनट रेगुलेट होगी।
गाडी संख्या १६५८७, यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक २२.०९.१८ वह रेलसेवा मार्ग में ३० मिनट रेगुलेट होगी।
गाडी संख्या १५२७०, अहमदाबाद-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक
२३.०९.१८ को रेलसेवा मार्ग में ३० मिनट रेगुलेट होगी।
मार्ग परिवर्तन
गाडी संख्या १६२०९, अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस दिनांक २१.०९.१८ को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मेहसाना-वीरमगॉव-अहमदाबाद होकर संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या १९२२४, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक २०.०९.१८ को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मेहसाना-वीरमगॉव-अहमदाबाद होकर संचालित की जायेगी।
गाडी संख्या १९०३२, हरिद्वार- अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक २०.०९.१८ को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मेहसाना-वीरमगॉव-अहमदाबाद होकर संचालित की जायेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.