महंगा होगा पेट्रोल

( 3837 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 18 10:09

महंगा होगा पेट्रोल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आकलन के अनुसार दिसंबर 2017 की तुलना में इस साल रपए में छह से सात प्रतिशत के बीच वास्तविक गिरावट रह सकती है।साथ ही, चेतावनी दी कि इसके चलते तेल एवं पेट्रोलियम उत्पादों जैसे आयातित वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ सकता है और पेट्रोल महंगा हो सकता है। आईएमएफ के प्रवक्ता गैरी राइस ने कहा कि रुपया इस साल की शुरुआत से अब तक डालर के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत गिर चुका है।उन्होंने कहा कि उभरते बाजारों समेत भारत के अधिकांश व्यापारिक भागीदार देशों की मुद्राएं भी डालर के मुकाबले कमजोर हुई हैं। राइस ने कहा, ‘‘हमारे आकलन के हिसाब से दिसंबर 2017 की तुलना में इस साल रपए में मूल्य के आधार पर छह से सात प्रतिशत के बीच औसत वास्तविक गिरावट रह सकती है।’राइस ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि में शुद्ध निर्यात का योगदान एक बार फिर से अनुमान से बेहतर रहा और रपए की वास्तविक गिरावट से इसमें और बढ़ोतरी होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.