भारत और पाकिस्तान महामुकाबले के लिए तैयार

( 4485 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 18 09:09

भारत और पाकिस्तान महामुकाबले के लिए तैयार द दुबई । एशियाई क्रि केट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एशिया कप क्रि केट टूर्नामेंट में बुधवार को होने वाले महामुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। इस भिड़ंत को देखने के लिए भावनाओं का सैलाब उठने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रि केट संबंध राजनीतिक तनाव के चलते लंबे समय से टूटे हुए हैं और दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी या एशियाई टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने हो पा रही हैं।दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबला एक वर्ष से अधिक समय पहले जून 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपयंस ट्रॉफी के फाइनल में हुआ था। तब पाकिस्तानी टीम ने भारत को 180 रन से हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। हालांकि ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया था। इतने समय बाद हो रहे इस मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार था जो अब पूरा होने जा रहा है। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि इस महामुकाबले में भारत को अपने नियमित कप्तान विराट कोहली की कमी खल सकती है। जिन्हें इस टूर्नामेंट से विश्राम दिया गया है। विराट चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तान थे और फाइनल में उनका बल्ला खामोश रहा था। विराट की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा के पास शानदार मौका है कि वह टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ जीत दिलाएं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हांगकांग को आठ विकेट से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत कर चुका है। लेकिन भारत के खिलाफ उसे अपने तमाम कौशल का इस्तेमाल करना होगा।एशिया कप में यह एक बड़ा दिलचस्प तय है कि 1984 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का अब तक एक बार भी फाइनल में मुकाबला नहीं हुआ है। भारत टूर्नामेंट को वनडे प्रारूप में पांच बार 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 तथा टी-20 प्रारूप में 2016 में जीत चुका है जबकि पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में एशिया कप जीता है।टूर्नामेंट का इस बार का प्रारूप ऐसा है कि दोनों टीमें दूसरी बार भी भिड़ सकती हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.