पनाहगाहों ने आतंकी संगठनों के मंसूबों को जगह दी : भारत

( 6724 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 18 09:09

पनाहगाहों ने आतंकी संगठनों के मंसूबों को जगह दी : भारत संयुक्त राष्ट्र । पाकिस्तान के संदर्भ में भारत ने कहा है कि अफगानिस्तान के पड़ोस में मौजूद सुरक्षित पनाहगाहों ने वर्षो तक तालिबान और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के ‘‘खतरनाक मंसूबों’ को जगह दी है। भारत ने मादक पदार्थों के गैरकानूनी कारोबार पर रोक लगाने की भी मांग की क्योंकि इसके जरिए आतंकी संगठनों तक धन पहुंचता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने सोमवार को अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषद की र्चचा के दौरान कहा, तालिबान अपने सहयोगियों की मदद से ¨हसात्मक और विध्वंसक अभियान को जारी रखे हुए है। इसी की एक बानगी है गजनी और अफगानिस्तान के कई इलाकों में हुए हमले। उन्होंने कहा, ऐसे आक्रमण करने वाले और इनकी योजना बनाने वाले अफगानिस्तान के पड़ोस में सुरक्षित पनाहगाहों में पल रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.